हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बुधवार रात हुई बर्फबारी ने राज्य के पर्वतीय परिदृश्य को शानदार बना दिया, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग प्रसन्न नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार अटल सुरंग रोहतांग के दोनों छोर, लाहुल और पांगी की घाटियों में बुधवार को हिमपात हुआ। कुल्लू में भारी बारिश हुई। लाहुल में मौसम की दूसरी बार हिमपात दर्ज किया गया।
भारी बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग ( एनएच) -505 (कोकसर-लोसर), एनएच -3 (कोकसर-रोहतांग), और चंबा में साचे जोत सडक़ सहित कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को निलंबित कर दिया गया है।
रोहतांग दर्रे में लगभग 15 सेमी बर्फबारी हुई। बारालाचा, शिकुंला और कुंजुम दर्रे में भी भारी हिमपात हुआ। बारिश और बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा दिया है।
इस बीच कांगड़ा जिला में गुरुवार सुबह छिटपुट बारिश हुई। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से 27 अक्तूबर तक पूरे राज्य में मौसम साफ और शुष्क रहने के आसार हैं।
हालांकि, 27 अक्तूबर की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो सकता है।