बारिश और बर्फबारी से हिमाचल में शीतलहर

56

सीजन के पहले ही हिमपात ने लाहुल-स्पीति के ज्यादातार क्षेत्रों को सफेद चादर ओढ़ा दी है। 24 घंटों से जारी बर्फबारी से जिला मुख्यालय केलांग के अलावा ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है।

हिमाचल में बारिश और बर्फ़बारी से शीतलहर

बर्फ के कारण दारचा-शिंकुला, दारचा-बारालाचा, कोकसर-लोसर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। बारालाचा, शिंकुला, कुजुंम दर्रे पूरी तरह से बर्फबारी के आगोश में है।

रोहतांग दर्रा, अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल भी बर्फबारी की चपेट में आ गए हैं। रोहतांग दर्रा होकर यातायात भी बंद कर दिया है, जबकि अटन टनल से अभी तक यातायात सामान्य है।

मनाली के कोठी, रोहतांग दर्रा व अंजनी महादेव की पहाडिय़ों पर भी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मनाली में पर्यटन कारोबार के लिए भी बर्फबारी संजीवनी का काम करेगी।

मनाली में लौटी रौनकें
पर्यटन नगरी मनाली की बात करें, तो बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद बाहरी राज्यों से भी सैलानी ट्रैवल एजेंसी के संचालकों से पूछताछ करने में जुट गए हैं। अब बर्फबारी देखने के लिए सैलानी जल्द ही मनाली का भी रुख करेंगे।

अक्तूबर में दिसंबर जैसी ठंड
अक्तूबर के शुरुआती दौर में ही दिसबंर व जनवरी माह जैसी ठंड पड़ते ही लोग घरों में दुबक गए है, जहां बीते कुछ दिनों से काफी अधिक गर्मी थी और लोग अभी भी पंखे चला रहे थे। दो दिन की बारिश ने दिसंबर जैसी ठंड पडऩी शुरू हो गई है।

रोहतांग से रोका ट्रैफिक
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल से लाहुल की और वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन रोहतांग होते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है।

पांगी में सीजन का पहला हिमपात
चंबा। जनजातीय उपमंडल पांगी में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सोमवार को पांगी मुख्यालय किलाड़ में चार इंच और उपरी क्षेत्रों में आधा फुट से अधिक बर्फबारी रिकार्ड की गई है।

इसके साथ ही पांगी घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के बाद हाड कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर होकर रह गए हैं।

इसके चलते पांगी उपमंडल का संपर्क जिला सहित शेष विश्व से पूरी तरह कट गया है

Leave a Reply