चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे 6 मील के पास फिर बंद, सडक़ पर गिरी चट्टानें और मलबा

80

शिमला: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी से पंडोह के बीच 6 मील के पास भारी भूस्खलन से फिर बंद हो गया है। मार्ग रात 1 बजे को भारी बरसात में आए भूस्खलन के कारण मिट्टी पत्थर व बड़ी चट्टानों के कारण बाधित हुआ है।

गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई वाहन नहीं आया। यह सडक़ 6 मील के पास काफी खतरनाक हो चुकी है। प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की कोई एडवाइजरी वैकल्पिक सडक़ के लिए जारी नहीं की गई है, मगर वाहन पडोह से वाया गोहर चैलचौक चल रहे हैं।

Leave a Reply