प्रदेश में 9 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की सम्भावना

93

शिमला : हिमाचल प्रदेश में दो दिन बाद ड्राई स्पेल टूटने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश में 5 जनवरी से लेकर नौ जनवरी तक बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। निचले इलाकों में बारिश तो ऊपरी इलाको में बर्फबारी के संभावना है। ऐसे में पिछले 3 महीने से चल रहा ड्राई स्पेल टूट सकता है।

फिलहाल हिमाचल इन दिनो कोल्ड अटैक से जूझ रहा है। हालत यह है कि प्रदेश के 11 शहरों का पारा माइनस में चल रहा है। पांच शहरों में तामपान शून्य डिग्री के आसपास चल रहा है। ऊना और बरठीं शिमला से भी ज्यादा ठंडे हैं। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों व मैदानी इलाको में ठंड का प्रकोप सर चढ़ कर बोल रहा है।

हालांकि मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में थोड़ी राहत है। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान जहां 1.7 डिग्री सेल्सियस चल रहा हैं, तो वहीं ऊना में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस है, वहीं बिलासपुर जिला के बरठीं में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।

Leave a Reply