बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप अक्तूबर में, पीडब्ल्यूसीए से मिली मंजूरी

167

शिमला: पैराग्लाइडिंग की विश्वविख्यात घाटी बिलिंग में अक्तूबर में सात दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्री वल्र्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन 26 अक्तूबर से दो नवंबर, 2023 के बीच किया जाएगा।

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि अक्तूबर में होने वाले इस प्री वल्र्ड कप में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्री वल्र्ड कप करवाने के लिए क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वल्र्ड कप का होना आवश्यक है।

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन वर्ष 2015 में पहली बार पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप का सफल आयोजन करवा चुकी है। अनुराग शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों के तहत बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने प्री वल्र्ड कप को करवाने के लिए आवेदन किया था।

Bir Billing Paragliding Pre World Cup in October

इसके लिए पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह वाली और विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के प्रयास सराहनीय हैं। अनुराग ने बताया कि पैराग्लाइडिंग की सर्वोच्च संस्था पीडब्ल्यूसीए द्वारा इस प्री वल्र्ड कप के आयोजन के लिए प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है।

जल्द ही इसे एफ एआई से भी अप्रूवल मिलने की संभावना है। प्री वल्र्ड कप को प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिलकर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा करवाया जाएगा। (एचडीएम)

रंग लाए एसोसिएशन के प्रयास

अनुराग शर्मा ने बताया कि अप्रैल, 2023 में बिलिंग में हुए एक्यूरेसी प्री वल्र्ड कप के सफल आयोजन के बाद बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा अक्तूबर में प्री वल्र्ड कप करवाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एसोसिएशन के प्रयास ही रंग लाए हैं, जो अब अक्तूबर में एक और प्री वल्र्ड कप आयोजित करवाएगा।

 

Leave a Reply