शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव, शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने तय किए सात अलग वर्किंग ग्रुप

69

शिमला : हिमाचल सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। इसके लिए शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने सात अलग-अलग वर्किंग ग्रुप बनाए हैं।

हर वर्किंग ग्रुप को अलग-अलग काम दिया गया है और सभी अपनी रिपोर्ट शिक्षा सचिव को सौंपेंगे। इसके बाद राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतियोगी माहौल तैयार करने के लिए सरकार नए फैसले लेगी।

वर्किंग ग्रुप में पहला ग्रुप नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को पूरी तरह लागू करने को लेकर है, जिसके कन्वीनर विशेष सचिव शिक्षा पंकज राय को बनाया गया है।

इस कमेटी में समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा, हायर एजुकेशन के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, एलिमेंटरी एजुकेशन के निदेशक, संयुक्त सचिव शिक्षा सुनील वर्मा, प्रिंसीपल एनसीईआरटी सोलन हेमंत कुमार, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव और समग्र शिक्षा से सुरेंद्र रांगटा को शामिल किया गया है, जबकि हायर एजुकेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. नंदलाल शर्मा को वर्किंग ग्रुप का सदस्य सचिव बनाया गया है।

दूसरा वर्किंग ग्रुप नेक एक्रीडिटेशन और रूसा प्रोजेक्ट को लेकर है। इसके कन्वीनर ज्वाइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन डा. हरीश कुमार को बनाया गया है, जबकि मेंबर सेक्रेटरी डा. गोपाल संघारक बनाए हैं।

हायर एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. नंदलाल शर्मा, गवर्नमेंट कालेज हमीरपुर के डा. प्रमोद पटेल, दाड़लाघाट कालेज प्रिंसीपल डा. रुचि रमेश, नोरा डिग्री कालेज से डा. राजेश शर्मा और डा. रामलाल शर्मा प्रिंसीपल को वर्किंग ग्रुप में मेंबर जोड़ा गया है।

Big changes in education sector

क्वालिटी इंप्रूवमेंट और लर्निंग आउटकम पर बनाए गए वर्किंग ग्रुप का कन्वीनर एडिशनल डायरेक्टर एलिमेंट्ररी एजुकेशन बाबूराम शर्मा को बनाया गया है। इसमें समग्र शिक्षा से मंजुला शर्मा सदस्य सचिव होंगी।

ज्वाइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन हरीश कुमार, प्रिंसीपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलदेयां धर्मपाल जिष्टु, स्कूल प्रिंसीपल पुनीता शर्मा, सविता गुप्ता, सहायक निदेशक सुजाता ठाकुर, विभूति डोगरा, ममता वैद्य और डाइट शिमला के प्रिंसीपल जयदेव नेगी इस वर्किंग ग्रुप के सदस्य हैं।

वोकेशनल एजुकेशन में सुधार के लिए बनाए गए वर्किंग ग्रुप का कन्वीनर ज्वाइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन डा. हरीश कुमार को बनाया गया है, जबकि ज्वाइंट डायरेक्टर डा. नंदलाल शर्मा सदस्य सचिव हैं। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर स्कूल सुरेंद्र शर्मा, प्रिंसीपल स्कूल मंजुला ठाकुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढली से वोकेशनल टीचर प्रवीण मेघटा और दिनेश स्टेटा को सदस्य बनाया गया है।

लाइब्रेरी मूवमेंट और रीडिंग हैबिट्स के लिए बनाए गए वर्किंग ग्रुप में ओएसडी डा. आरती कन्वीनर होंगी, जबकि हायर एजुकेशन से लाइब्रेरियन तीरथ राम सदस्य सचिव बनाए गए हैं। स्कूल प्रिंसीपल प्रतिभा ठाकुर करुणलता और टूटी कंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल नीतिका को वर्किंग ग्रुप में सदस्य बनाया गया है।

इसी तरह एक वर्किंग ग्रुप परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स यानी पीजीआई को लेकर है, जिसका कन्वीनर ज्वाइंट सेक्रेटरी शिक्षा सुनील वर्मा को बनाया गया है।

इसमें सदस्य सचिव एडिशनल डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन बाबूराम शर्मा होंगे, जबकि स्कूल प्रिंसीपल माया चौहान, सारिका आहूजा, हाई स्कूल कैथू की हैडमिस्ट्रेस रेनु चंदेल, स्क्रिप्ट राइटर लीना शर्मा, समग्र शिक्षा से शशि रंजन झा, असिस्टेंट प्रोग्रामर समग्र शिक्षा यादवेंद्र कुमार, सतीश कौशल और स्कूल प्रिंसीपल लेखराज शर्मा सदस्य हैं।

आखिरी वर्किंग ग्रुप नए इनीशिएटिव और इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट को लेकर है। इसका कन्वीनर स्पेशल सेक्रेटरी एजुकेशन पंकज राय को बनाया गया है, जबकि मेंबर सेक्रेटरी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन है।

इसमें हायर एजुकेशन के डायरेक्टर डा. अमरजीत शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन संजीव सूद, प्रिंसीपल सेंट बीड्स कालेज, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पाइन ग्रोव स्कूल सोलन कैप्टन एजे सिंह, स्कूल प्रिंसीपल डाक्टर निरुपमा गुप्ता और स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर मॉनिटरिंग शशि भूषण सूद को सदस्य बनाया गया है।

हर महीने एक बैठक

सभी वर्किंग ग्रुप को दिए गए काम के अनुसार हफ्ते में एक दिन बैठक करना जरूरी है। यह बैठक फिजिकल या वर्चुअल हो सकती है। वर्किंग ग्रुप के मेंबर सेक्रेटरी को सारा रिकार्ड अपने पास रखना है और कन्वीनर हर तरह की बैठकों की जानकारी दोनों शिक्षा निदेशकों को देंगे।

 

Leave a Reply