मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में विराजी मां ब्रजेश्वरी

509

मंडी : मंडी के ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में भगवान भोले का श्रृंगार माता ब्रजेश्वरी के रूप में किया गया है। भगवान के इस सुंदर श्रृंगार के दर्शनों के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की महाभीड़ उमड़ रही है। मंदिर के पुजारी महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि तारा रात्रि से ही बाबा भूतनाथ को मक्खन चढ़ाया जा रहा है और अब तक बाबा भूतनाथ की पिंडी पर भक्तों द्वारा लाया गया 80 किलो मक्खन चढ़ चुका है।

हर दिन होता है बाबा का श्रृंगार

उन्होंने कहा कि हर दिन बाबा भूतनाथ का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है। शनिवार को 18 वें दिन बाबा भूतनाथ का कांगड़ा स्थित माता बज्रेश्वरी के रूप में श्रृंगार किया गया है। मां ब्रजेश्वरी को हर मनोकामना पूरी करने वाली देवी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक बाबा भूतनाथ का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा और इसी दिन बाबा भूतनाथ की पिंडी से मक्खन का लेप हटाया जाएगा और जलाभिषेक भी किया जाएगा.

Leave a Reply