महिला विश्वकप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर भारत को खिताब दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका दिलाने वाली हिमाचल के रोहड़ू जिले से संबंध रखने वाली रेणुका सिंह ठाकुर की मां को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणाम किया। बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने टीम को जीत की बधाई दी और खिलाड़ियों के जज़्बे की सराहना की। इस दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की मां का जिक्र करते हुए कहा कि आपकी माताजी को मैं विशेष रूप से प्रणाम करूंगा कि इतनी कठिन जिंदगी में से उन्होंने आपकी प्रगति के लिए इतना बड़ा योगदान दिया।
सिंगल पेरेंटस होने के बावजूद उन्होंने आपकी जिंदगी को बनाने के लिए इतना किया। एक मां इतनी मेहनत करे और अपनी बेटी के लिए करे, यह अपने आप में बड़ी बात है।
पीएम मोदी ने कहा कि अपनी माँ को मेरी तरफ से उन्हें प्रणाम कहिएगा। इस मौके पर रेणुका का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें वह बताती नजर आईं कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का करने के लिए मोर बनाया।
पीएम मोदी ने उनकी बात पर मुस्कुराते हुए कहा कि आपने यहां आते हुए भी मोर देखे होंगे। इस पर रेणुका ने कहा कि जी हां, मुझे मोर ही बनाना आता था, तो मैंने वही बनाया।
पीएम मोदी से तारीफ पाकर रेणुका ठाकुर की मां सुनीता ठाकुर भी भावुक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया और लोगों के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुनने को मिला।




























