जोगिन्दरनगर : हिमाचली युवाओं को सेना में जाने का सुनहरा मौका है. 1 जून से 8 जून तक मंडी के पड्डल मैदान में भारतीय थल सेना की खुली भर्ती का आयोजन होने जा रहा है. इस भर्ती में मंडी,कुल्लू व लाहौल स्पीति के युवा हिस्सा ले सकते हैं. इस खुली भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.)और सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर के पदों हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा. जो भी युवा ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने में सफल होंगे उनके लिए 26 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
करें पंजीकरण
भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा 2 अप्रैल से 16 मई के दौरान भारतीय थल सेना की बेवसाइट पंजीकरण कर सकते हैं.ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद युवा यह चेक कर लें कि पंजीकरण सबमिट हुआ है या नहीं. यह पुष्टि जरूर करें. जो भी युवा ऑनलाइन पंजीकरण करेगा वही इस भर्ती रैली में हिस्सा ले सकता है.
23 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा
जो भी युवा ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने में सफल होंगे उनके लिए 26 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये हैं शर्तें
सामान्य ड्यूटी (जी.डी.) के पदों हेतु युवाओं की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. इसके अलावा सैनिक, लिपिक व स्टोर कीपर के पद हेतु युवाओं की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 23वर्ष के मध्य होनी चाहिए.