जिला मंडी में तीन दिन में आए कोरोना संक्रमण के 89 मामले

89

मंडी : विश्वभर में तबाही मचाने के बाद कोरोना संक्रमण ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण को रोकने के लिए प्रर्याप्त तैयारियों व व्यवस्थाओं का पक्का करने के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिला मंडी में पिछले तीन दिनों में 89 मामले सामने आए हैं। जिसके चलते हिमाचल के साथ जिला मंडी में भी स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

इस वर्ष जिला मंडी पिछले तीन माह में 6514 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। जिसमें 406 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इनमें जनवरी माह में 1193 सैंपलों में से 5, फरवरी माह में 795 सैंपलों में से शून्य, मार्च माह में 3713 सैंपलों में से 312 व अप्रैल माह के तीन दिनों में एकत्रित 813 सैंपलों में से 89 सैंपल संक्रमित पाए गए हैं।

विभाग के अनुसार पिछले दिनों नेरचौक में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आया था। परंतु मरीज को कुल्लू जिला से नेरचौक अस्पताल के लिए रैफर किया गया था।

जिसने भर्ती होने के दिन ही दम तोड़ दिया था। वर्तमान समय में नेरचौक अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मरीज भर्ती है और अन्य मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

सरकारी निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की अगली लहर को आने से पहले ही रोकने की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि अभी तक प्रदेश व जिला में कोरोना संक्रमण की तीन लहरें आ चुके है।

जिसमें हजारों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं और कई लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है। इसलिए विभाग ने सरकारी निर्देशों के चलते जिला में कोरोना संक्रमण के हावी होने से पहले ही लोगों को सचेत करना शुरू कर दिया है और सरकारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों से आहवान किया जा रहा है।

बता दें कि जिला में अभी तक 43 हजार 466 टेस्ट लिए जा चुके हैं। अब तक जिला मंडी में कोरोना संक्रमण की तीन वेब के दौरान 517 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

इसलिए लोग कोविड नियमों की पालना करें और घर से निकलते समय ही मास्क का प्रयोग करें। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर कोविड जांच आवश्य करवाएं।

Leave a Reply