HRTC के 876 रूट ठप, 403 बसें फंसी; बारिश में थमे गाडिय़ों के पहिए, ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए एडवाइजरी जारी

167

शिमला: भारी बारिश के कारण हिमाचल में एचआरटीसी समेत निजी बसों के पहिए थम गए। इसके कारण प्रदेशभर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

एचआरटीसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में एचआरटीसी के 806 बस रूट प्रभावित हुए है। इन रूटों पर बसें नहीं चल पाई। ऐसे में प्रदेश के हजारो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं जगह-जगह भू-स्खलन के कारण एचआरटीसी के 403 बसें फंस गई है। भारी बारिश को देखते एचआरटीसी प्रबंधन ने चालक-परिचालकों से आग्रह किया है कि सावधानी पूर्वक बसें चलाए, ताकि किसी प्रकार का हादसा पेश न आए।

एचआरटीसी प्रबंन की ओर से चालक-परिचालकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। एचआरटीसी की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा है कि यदि रूट पर चलते हुए ज्यादा बारिश हो जाए तो बस को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर लें। बस को जबदरस्ती पार करने की कोशिश न करें।

876 routes of HRTC stalled due to heavy rain

अड्डा इंचार्ज को निर्देश

प्रदेश के सभी डीएम ने बस अड्डा प्रबंधन व चालकों को प्रंबधन द्वारा जारी एडवाइजरी जारी करने का निर्देश जारी किए हैं।

इसके अतिरिक्त चालकों को कहा है कि बरसात के दौरान रूट में अधिक परेशानी आती है, तो इस संबध में संबंधित डिपो के अधिकारियों से भी सहायता ले सकते हैं और रूट पर आ रही परेशानी साझा कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बसों को सुरक्षित स्थान पर दें पास, कच्चे डंगों पर न ले जाएं बस
  • नालों की स्लैबों के पास से बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करें
  • चालक यह सुनिश्चित करें कि विंड स्क्रीन व वाइपर सही हों
  • धुंध के दौरान सही लाइट का प्रयोग करें
  • खराब मौसम में गाड़ी की रफ्तार कम रखें, बसों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें
  • रात को सही लाइट्स का प्रयोग करें चालक

Leave a Reply