प्ले स्टोर से बैंक की ऐप डाउनलोड करते ही खाते से 57 हजार साफ

67

राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ में लोकमित्र केंद्र में काम करने वाली सुमन कुमारी को प्ले स्टोर से बैंक की ऐप डाउनलोड करना महंगा पड़ गया और सारी जमा पूंजी शातिर उड़ा ले गया।

पीडि़त सुमन कुमारी ने बताया कि उन्होंने बैंक की ऐप डाउनलोड की थी, लेकिन उन्हें पता भी नहीं चला कि उनके खाते से 57000 रुपए कब उड़ गए।

सुमन कुमारी जब बैंक गई, तो उनके खाते में रुपए नहीं थे। छानबीन करने पर पता चला कि आईएफएससी कोड के माध्यम से ट्रांजेक्शन मुंबई के लिए हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। अब प्रश्न यह है कि प्ले स्टोर से बैंक की ऐप डाउनलोड करने पर कैसे धोखाधड़ी हो गई?

Leave a Reply