कांग्रेस द्वारा हिमाचल में हजारों संस्थान बंद किये गए : जय राम

3

मंडी जिले के करसोग में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि हर पन्ना प्रमुख अपने पन्ना से भाजपा को बढ़ावा देगा और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करेगा हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने राज्य में करसोग में नायब तहसीलदार के कार्यालय से लेकर पटवार सर्कल और दर्जनों कार्यालयों, स्कूलों और अस्पतालों तक हजारों संस्थानों को बंद कर दिया है।

मंडी जिले के करसोग में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि हर पन्ना प्रमुख अपने पन्ना से भाजपा को बढ़ावा देगा और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करेगा.

ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए वोट मांगते हुए कहा, “कंगना को मंडी में ऐतिहासिक जीत मिलनी चाहिए और वह मंडी और हिमाचल के लोगों के मुद्दों को दिल्ली में मोदी तक पहुंचाएंगी।” इसके बाद उन मुद्दों के समाधान की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है.”

इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत और अन्य पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की आलोचना करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य ने बीजेपी प्रत्याशी के बारे में अशोभनीय शब्द कहे. उन्होंने कंगना को अशुद्ध तक कहा, क्या हिमाचल की बेटी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है? मानो वह स्वयं गंगा जल से स्नान करके आये हों। उन्होंने कहा, ”कंगना ने अपने संघर्ष और काबिलियत से फिल्म जगत में नाम कमाया और उन्हें राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि विक्रमादित्य के पास कोई मुद्दा नहीं है और उन्होंने डेढ़ साल में कोई काम नहीं किया है. “आज राज्य में सड़कों की क्या स्थिति है? सड़कों की मरम्मत तो दूर, सड़कों से कूड़ा तक नहीं उठा सके। इसीलिए वह निजी हमले कर रहे हैं.’ महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है।”

Leave a Reply