नव वर्ष के स्वागत के लिए उमड़ा हिमाचल

542

आप सभी को नववर्ष 2020 की हार्दिक बधाई

शिमला : वर्ष 2019 को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने के लिए हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर मंगलवार को सैलानियों का सैलाब उमड़ आया। नव वर्ष के स्वागत के लिए पर्यटक देर रात तक शिमला के रिज और मनाली के माल रोड सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर उमड़े रहे और एक-दूसरे को बधाइयां देते नजर आए।

भारी संख्या में उमड़े पर्यटक

प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की आमद जारी थी, लेकिन मंगलवार को बाहरी राज्यों से आने वालों का कुछ ऐसा जोर रहा कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम तक की नौबत आ गई।  राजधानी शिमला के अतिरिक्त मनाली, डलहौजी, मकलोडगंज व अन्य स्थानों पर दिन भर पर्यटकों का जोश देखते ही बना। इनमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल थे, लेकिन नौजवानों की तादाद अधिक रही।

होटलों की ओर से विशेष प्रबंध

न्यू ईयर ईव की अहमियत को समझते हुए होटलों की ओर से भी विशेष प्रबंध किए गए थे। इनमें डांस पार्टी और स्पेशल डिनर सहित पर्यटकों के लिए प्रतियोगिताएं भी शामिल रहीं। पर्यटकों की भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए पुलिस की ओर से खास इंतजाम किए गए थे।

बर्फ का नहीं हुआ दीदार

नववर्ष पर बर्फबारी की संभावनाओं के बीच राजधानी शिमला पर्यटकों की लिस्ट में नंबर वन पर रहा। शायद यही कारण रहा कि साल के अंतिम दिन हजारों सैलानी मंगलवार को शिमला की ओर लपके। इस दौरान जहां सड़कों पर पर्यटकों के वाहनों की कतारें लगी रहीं, वहीं कालका से शिमला के बीच चलने वाली रेलगाडि़यों में भी तिल धरने को जगी नहीं बची। गाते-बजाते सैलानियों से भरी ट्रेन्स हर स्टेशन पर लोगों का ध्यान आकर्षित करती रहीं। हालांकि उन्हें डर था तो सिर्फ एक, कि कहीं शिमला से बर्फ का दीदार किए बिना लौटना न पड़े।

Leave a Reply