हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट ज़ारी

89

हिमाचल में गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में भारी बारिश यलो अलर्ट है, लेकिन शेष जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आगामी छह दिन मानसून की रफ्तार धीमी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश बताई गई है। अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

इस महीने शुरुआत के नौ दिनों में सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश आंकी गई है। नौ दिनों में ऊना में सबसे ज्यादा 135 प्रतिशत, मंडी में 130 व शिमला में सामान्य से 110 प्रतिशत अधिक बादल बरसे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगामी दिनों के दौरान प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार धीमी ही रहेगी।

11 व 12 जुलाई के लिए केंद्र द्वारा किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 13 से 15 जुलाई के बीच भी कुछ ही स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में कई स्थानों पर मेघ जमकर बरसे हैं। ऊना में 192.4 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 135 प्रतिशत अधिक है।

बिलासपुर में 34, हमीरपुर में 46, कांगड़ा में 24, मंडी में 130, शिमला में 110, सिरमौर में 52, सोलन में दस प्रतिशत अधिक बादल बरसे।

Leave a Reply