हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बिगड़ गया है। अलर्ट के बीच प्रदेश की राजधानी शिमला में झमाझम बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार शाम को जारी मौसम बुलेटिन में आज के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।
राज्य में 23 व 24 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
उधर, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे और 280 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। मंडी से सबसे अधिक 162 सड़कें ठप हैं।
इसके साथ ही 703 बिजली ट्रांसफार्मर और 106 जलापूर्ति योजनाएं बंद चल रही हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक बिजली ट्रांसफार्मर व जलापूर्ति योजनाएं बंद हैं।
शिमला में जगह-जगह ढहे पेड़, भट्ठाकुफर में भूस्खलन
शिमला में फिर से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने की सूचना है। टॉलेंड में पेड़ गिर गया है। तारादेवी के पास भी पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाईवे बाधित हो गया।भारी बारिश से भट्टाकुफर में भूस्खलन हो गया।
पहाड़ी से पेड़ों समेत बड़ी मलबा निचली ओर बनी बनी रिहायशी कॉलोनी में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सड़क बंद हो गई है। दो भवनों में मलबा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर के अनुसार वन विभाग को दस दिन पहले खतरनाक पेड़ काटने के लिए आवेदन किया गया था।
लेकिन विभाग ने मंजूरी नहीं दी। अब मंगलवार दोपहर को बारिश के बाद अचानक पेड़ ढहने से मलबा रिहायशी भवनों पर जा गिरा। वहीं, समरहिल के शिवमंदिर के पास भारी बारिश के चलते फिर से नाले में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते बचाव अभियान को रोकना पड़ा।
स्कूल पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे विद्यार्थी, सरकाघाट में 23 को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
मंडी जिले के तहत बलद्वाड़ा तहसील के भद्रवाणी स्कूल पर अचानक चट्टान आ गिरी। इससे स्कूल दीवार टूट गई। हादसे में दो छात्र बाल-बाल बच गए। हादसे के समय कक्षा में दो ही छात्र मौजूद थे। वहीं, सरकाघाट में 23 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के उपमंडल अधिकारी स्वाति डोगरा ने आदेश जारी किए हैं।