शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार 25 दिसंबर को व्हाइट क्रिसमस के आसार कम हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 और 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 22 और 23 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आएगा। जबकि मैदानी इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बता दें कि इस बार प्रदेश में नवंबर माह से बर्फबारी का दौर जारी है।
दिसंबर महीने में भी ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरती रही। ऐसे में लाहौल के सिस्सू, रोहतांग, केलांग, भरमौर, पांगी, शिकारी देवी, कमरुनाग, चूड़धार के ऊपरी इलाके अभी भी बर्फ से लकदक हैं।
मनाली, लाहौल में रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी बर्फ की चाह में पहुंच रहे हैं। कुल्लू-मनाली के अलावा शिमला, चायल, कसौली, डलहौजी में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए अभी से होटलों की एडवांस बुकिंग हो गई है।
उत्तर रेलवे ने पर्यटकों की सुविधा के लिए सोमवार से कालका से शिमला के लिए एक और स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। उधर, प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है।
सुबह-शाम ठिठुरन जारी है। राज्य के सात क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है।