कुल्लू से मनाली के लिए दौड़ी गाड़ियाँ

111

लगातार बारिश और भूस्खलन से बंद रास्तों के बाद अब मनाली का संपर्क बहाल हो गया है। प्रशासन, एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग की कड़ी मेहनत के बाद मुख्य मार्गों पर मलबा हटाने के साथ-साथ नदी से फिर से मनाली जाने के लिए रास्ता तैयार कर दिया है।

अब आसानी से सभी मनाली तक अलेऊ (वामतट मार्ग) व वाहणु पुल से होते हुए मनाली तक पहुंच सकते है।

राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी -मनाली और मनाली- लेह पर कई दिनों से रुक-रुक कर आवाजाही बाधित अभी भी जारी है। नेहरुकुंड के पास रास्ता ठीक होते ही वाहनों को भेजा जाएगा।

जगह-जगह पर पहाड़ से पत्थर गिरने और मलबा आने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि बीते दिनों 26 अगस्त को ब्यास में आई बाढ़ ने इस बार काफी अधिक रास्तों को डैमेज किया है, जहां पर एनएच-03 भी जगह जगह से प्रभावित हुआ है। एनएच को अभी ठीक करने के लिए 15 दिन से अधिक का समय लग सकता है।

मनाली शहर में नुकसान

मनाली शहर की अगर बात करे तो इस बार शहर के भीतर भी खासा नुकसान हुआ है। मनालसु नाला आने के चलते इस बार लो हट एरिया में भी दुकान व कुछ होटलों को नुकसान पहुंचा है। ओल्ड मनाली को जाने वाला पुल भी टूट चुका था।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कार्यों ने पकड़ी तेजी

प्रदेश के सभी उपायुक्तों से मुख्यमंत्री ने वीडियो क्रॉन्फेसिंग के जरिए बात की, जहां पर मुख्यमंत्री ने सैलानियों को सबसे पहले सुरक्षित जगह पर ले जाने की बात कही, ताकि किसी भी मेहमान को इस आपदा को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उसके बाद से यहां जिला कुल्लू व लाहुल-स्पीति में तेजी से कार्य होते भी दिखे।

Leave a Reply