हिम टाइम्स – Him Times

सीमेंट रेट पर फिर सुलगी चिंगारी, अल्ट्राटेक के ढुलाई भाड़ा कम करने पर ट्रक आपरेटर नाराज

सोलन के बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा ट्रक आपरेटर ढुलाई भाड़ा कम करने के लिए तैयार नहीं हैं। इनका कहना है कि अल्ट्राटेक ने 41 पैसे मालभाड़ा कटौती करने की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी, जो बागा के ट्रक आपरेटरों को मंजूर नहीं है।

अडानी कंपनी की तरह ही अल्ट्राटेक कंपनी अब प्रति किलोमीटर प्रति मीट्रिक टन 10.30 रुपए भाड़ा देगी। वहीं मैदानी क्षेत्रों में 5.15 रुपए ही दिया जाएगा।

इससे पूर्व अल्ट्राटेक बागा के ट्रक आपरेटर को 10.71 रुपए मालभाड़ा दिया जा रहा था। रविवार को शालुघाट में अल्ट्राटेक आपरेटर समन्वय समिति बागा के ट्रक आपरेटर की आपातकालीन बैठक शालुघाट में हुई।

बैठक की अध्यक्षता सभा के समन्वय समिति के अध्यक्ष कैप्टन भगत राम ने की। सदस्यों ने कहा कि अडानी सीमेंट कंपनी के बाद अब अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट ढुलाई भाड़ा कम करने का फैसला लिया है।

इसको लेकर ट्रक आपरेटरों ने बैठक में विरोध किया। ट्रक आपरेटरों ने कंपनी के किराए में कटौती के फैसले को भी नामंजूर कर दिया।

अल्ट्राटेक समन्वय समिति के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में सदस्यों ने कहा कि ट्रक आपरेटरों की सहमति के बिना कंपनी ने नया मालभाड़ा लागू कर दिया, जो परिवहन सभाओं को मंजूर नहीं है।

अब 27 फरवरी सोमवार को शालूघाट में 11 बजे बैठक बुलाई गई है। इसमें समन्वय समिति के सदस्य और ट्रक आपरेटर शामिल होंगे।

इस मौके पर सुरजीत सेन, संजीव शर्मा, चमन लाल, परमानंद, कैप्टन सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न सभाओं के ट्रक आपरेटर मौजूद रहे।

उधर, अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन में कार्यरत सभी सभाओं के प्रतिनिधियों ने कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि सीमेंट उद्योग में कार्यरत सभाओं के प्रतिनिधियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा मेल द्वारा भेजा गया मालभाड़ा मान्य नहीं है। कंपनी वार्ता करना चाहती है, तो सभा वार्ता के लिए तैयार हैं।

 

Related Posts

Exit mobile version