हिम टाइम्स – Him Times

अंबुजा, एसीसी के बाद अल्ट्राटेक कंपनी भी घटाएगी 41 पैसे मालभाड़ा, फैसला 27 को

After Ambuja, ACC, Ultratech company will reduce freight

अडानी सीमेंट कंपनी एसीसी और अंबुजा के बाद अब अल्ट्राटेक कंपनी भी सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा कम करेगी। कंपनी ने हाल ही में 13 पैसे बढ़ाकर 10.71 रुपये प्रति मीट्रिक टन प्रति किलोमीटर मालभाड़ा किया था, जिससे ट्रक ऑपरेटर खुश थे।

अब अडानी कंपनी के नए किराये के बाद अल्ट्राटेक कंपनी भी 41 पैसे मालभाड़ा कम करने जा रही है। इसका फैसला 27 फरवरी को होगा।

अल्ट्राटेक कंपनी भी अब अदाणी कंपनी की तरह ही 10.30 रुपये मालभाड़ा देगी। इससे अल्ट्राटेक सीमेंट ढुलाई करने वाले 3,500 ट्रक ऑपरेटरों को नुकसान होगा।

करीब तीन घंटे तक अल्ट्राटेक प्रबंधन और अल्ट्राटेक परिवहन सभाएं समन्वय समिति के पदाधिकारियों के बीच मालभाड़े को लेकर बैठक में मंथन हुआ।

ऑपरेटरों ने अपना पक्ष रखा कि मालभाड़ा कम नहीं होना चाहिए, लेकिन अल्ट्राटेक प्रबंधन ने कहा कि वे अडानी कंपनी की नीति ही लागू करेंगे।

हालांकि इस बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन अब 27 फरवरी को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।

बैठक में मौजूद समन्वय समिति के सलाहकार दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी सीमेंट कंपनियों की परिस्थितियां अलग-अलग हैं।

सीमेंट विवाद अडानी, बीडीटीएस और दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों के बीच था। इससे अल्ट्राटेक कंपनी और उसकी परिवहन सभाओं का कोई लेना-देना नहीं था। जो भी फैसला अडानी कंपनी और उसके ऑपरेटरों के बीच हुआ है, वह उन्हीं पर लागू होता है।

अल्ट्राटेक कंपनी की अपनी नीति है और उन्हें अडानी कंपनी की नीति का अनुसरण नहीं करना चाहिए। वहीं, अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि वे एसीसी और अंबुजा की ओर से तय किराया ही देंगे।

दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय 27 फरवरी को प्रस्तावित बैठक में किया जाएगा। कंपनी की ओर से प्लांट हेड विवेक माथुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

Exit mobile version