हिमाचल में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत, 321 नए पॉजिटिव

266

हिमाचल प्रदेश में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पालमपुर क्षेत्र के 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, हमीरपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग, सोलन में 78 वर्षीय बुजुर्ग, ऊना में 73, 82 वर्षीय बुजुर्ग और 36 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। उधर, प्रदेश में मंगलवार को 321 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कांगड़ा जिले में 90, ऊना 68, हमीरपुर 37, बिलासपुर 33, कुल्लू 10, सोलन 22, मंडी 25, शिमला 23, सिरमौर आठ, चंबा चार और किनौर में एक नया मामला आया है। सोलन में सोमवार को वृंदावन की यात्रा कर सोलन पहुंचे 22 यात्रियों समेत 80 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है।

उधर, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 5479 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4963 की रिपोर्ट निगेटिव और 231 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63320 पहुंच गया है।

सक्रिय मामले अब 2830 हो गए हैं। अब तक 59442 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1032 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 215, चंबा 22, हमीरपुर 273, कांगड़ा 547, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 34, मंडी 105, शिमला 213, सिरमौर 236, सोलन 509 और ऊना जिले में 668  है।

 

Leave a Reply