हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का इंतजार कर रहे लाखों बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए सरकार ने तीन माह की पेंशन जारी कर दी है।
नए साल से पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों और जरूरतमंद वर्ग को इस पेंशन से आर्थिक सहारा मिलेगा।
प्रदेश में 7,07,228 पेंशनधारकों के खाते में 28 दिसंबर को तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाली जाएगी। प्रदेश सरकार दस गैर जनजातीय जिलों के लिए 353,72,,75,025 रुपए की राशि 26 दिसंबर को जारी की जा चुकी है।
इसके साथ ही निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले लाभार्थियों की पेंशन को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
ऐसे में 15 दिसंबर तक जिन लाभार्थियों ने ईकेवाई सी नहीं करवाई है, उनके खाते में इस महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं डाली जाएगी।
सरकार के निर्देश हैं कि भविष्य में ऐसे लाभार्थियों के खाते में ईकेवाईसी कराने पर ही पेंशन डाली जाएगी। राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव बेनिफिशरीज की संख्या 8,24,888 है।
जो इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 1,81,395 लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं।
इसी तरह से मंडी जिला में 1,37,603, शिमला 89,210, डोडरा कवार में 834, बिलासपुर 49,179, सोलन में 52,479, ऊना में 69,292, सिरमौर 60,079, कुल्लू 55,810, चंबा 56,678, पांगी 1844, भरमौर 4409, किन्नौर 9257, लाहुल-स्पीति 2759 व काजा में लाभार्थियों की संख्या 807 है।
दस जिलों को जारी की राशि
सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के लिए प्रदेश सरकार ने दस जिलों को 353,72,75,025 रुपए की राशि जारी कर दी है। इससे 7,07,228 लाभाथियों को जिन्होंने अपनी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी की है उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार ने मंडी जिला को 60,47,68,150 रुपए दिए हैं। इसी तरह से बिलासपुर जिला को 21,10,12,200, चंबा 24,44,06,850, कांगड़ा 79,47,53,700, हमीरपुर 23,62,76,700, कुल्लू 24,75,50,550, शिमला 40,18,96,850, सिरमौर 26,63,19,150, सोलन 23,06,46,450 व ऊना जिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने को 29,96,44,425 रुपए जारी किए गए हैं।
15 दिसंबर तक ईकेवाईसी करवाने वालों को सुविधा
समाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सरकार ने लाभार्थियों को 15 दिसंबर तक ईकेवाईसी कराने का आखिरी अवसर दिया था, जिसमें कुछ जिला ईकेवाईसी कराने के लक्ष्य के करीब पहुंचे हैं, कई स्थानों बड़ी संख्या में लाभार्थियों की ईकेवाई लंबित है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में 1,56,935 पेंशन धारकों ने ईकेवाईसी करवाई है। वहीं मंडी जिला में1,16,530, हमीरपुर 48,672, शिमला 72,598, डोडरा कवार 710, बिलासपुर 45,740, सोलन 46,951, ऊना 60,386, सिरमौर 53,670, कुल्लू 47,356, चंबा 42,384, पांगी 736, भरमौर 3371, किन्नौर 8676, लाहुल-स्पीति 2442 व काजा में 71 लाभार्थियों ने ईकेवाईसी कराई है।




























