प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारी बरसात और बादल फटने के कारण हिमाचल में हुए नुकसान का जायजा लेंगे। वह पंजाब से वायु सेना के हेलिकाप्टर के माध्यम से मंडी और कुल्लू का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और 12:30 बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट परिसर में ही राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कांगड़ा पहुंच गए हैं, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार सुबह हेलिकाप्टर के माध्यम से धर्मशाला आएंगे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं। उनके साथ कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज भी प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अलावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना अपने अधिकारियों, एनएचएआई और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अफसरों के साथ मौजूद रहेंगे। सिर्फ आधा घंटा बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री चंबा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और जम्मू होते हुए उत्तराखंड चले जाएंगे।
एयरपोर्ट के अराइवल हाल में होगी मीटिंग
हवाईअड्डे के अंदर नहीं मिलेगी किसी को एंट्री, बाहर भी चुनिंदा लोगों का ही होगा आवागमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांगड़ा एयरपोर्ट दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हवाईअड्डे के चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को पूर्वाभ्यास भी किए गए। प्रधानमंत्री दौरे के चलते हवाईअड्डे को विशेष रूप से तैयार किया गया है। सुरक्षा इतनी सख्त होगी कि पठानकोट-मंडी सड़क मार्ग पर मुख्य सड़क से अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी।
सड़क मार्ग पर ही कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहेंगे। सुरक्षा घेरा इतना सख्त होगा कि हवाईअड्डे के अंदर मात्र पीएमओ से चयनित होकर आने वाली सूची के नाम वालों को ही एंट्री मिलेगी। सुरक्षा की दुष्टि से सोमवार को फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस के वाहनों ने पूर्वाभ्यास किया।
…तो धर्मशाला में होती बैठक
धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम या विधानसभा परिसर के बाहर बनने वाला इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर यदि बन गया होता, तो यह अहम बैठक धर्मशाला में भी हो सकती थी, लेकिन अभी तक इसका काम ही शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में पीएम की बैठक को एयरपोर्ट पर ही करवाया जा रहा है।
आपदा प्रभावितों से मिलाने का प्लान
भाजपा करीब 20 आपदा प्रभावितों को भी प्रधानमंत्री से मिलाने की योजना कर रही थी, लेकिन सुरक्षा कारणों और पीएम के समय को देखते हुए ही इन सब बातों पर निर्णय हो सकता है।
भाजपाई भी अपने नेता से मिलने के लिए आतुर हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि पीएमओ से फाइनल होकर आने वाली सूची के अलावा कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिल पाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि पीएम कुछ समय एनडीआरफ व एसडीआरएफ जैसे आपदा मित्रों से बात कर सकते हैं
तैयारियों को लेकर बैठक
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियों के साथ हवाई अड्डा परिसर में एक बैठक कर तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया। इस दौरान डीसी व एसपी कांगड़ा सहित अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
पीएम मोदी आधे घंटे में जानेंगे हिमाचल का हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा आएंगे। पीएम मोदी भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद करीब आधे घंटे तक गगल हवाई अड्डे में बैठक करेंगे, जहां पर पूरी रिपोर्ट ली जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी मंडी, कुल्लू व चंबा में आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं। सूत्रों की मानें, तो पीएम मोदी करीब एक बजे गगल एयरपोर्ट पर उतरेंंगे और यहां पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इसमें आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली जाएगी।
हिमाचल लगातार तीन साल से आपदा का दंश झेल रहा है, लेकिन इस साल आपदा ने जमकर कहर बरपाया है। इस साल हिमाचल प्रदेश में बरसात में आई आपदा से 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जबकि 366 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 426 लोग जख्मी है।
हिमाचल में जगह-जगह बाढ़ और भू-स्खलन से 478 पक्के और 746 कच्चे भवन ध्वस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना व कुल्लू जिलों में हुआ है।
तीन एसपी और 400 जवानों ने संभाला मोर्चा
पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। इसके लिए बाकायदा तीन एसपी रैंक के अधिकारी और करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, एसपीजी सहित अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अपने स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
हवाई उड़ानों का बदलेगा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास और कांगड़ा एयरपोर्ट पर बैठक होने के कारण हवाई अड्डे पर आने वाली फ्लाइट्स का शेडयूल भी आगे पीछे कर दिया है।
दोपहर 11:30 बजे से तीन बजे तक एयरपोर्ट कोई मूवमेंट नहीं होगी। तीन बजे आने वाले फ्लाइट भी पांच बजे कर दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोपहर बाद आने वाली फ्लाइट्स को रद्द भी किया जा सकता है।
पीएम के साथ ये दिग्गज करेंगे मंत्रणा
प्रधानमंत्री के साथ बैठक में करीब 20 लोग बैठेंगे। इनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, डिप्टी सीएम, कुछ कैबिनेट मंत्री, हिमाचल के सांसद व चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी सहित कुछ अन्य चुनिंदा उच्च अधिकारी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छठा कांगड़ा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांगड़ा का यह छठा दौरा है। इससे पहले वह 2017 में दो बार चुनावी रैलियों, 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
इसके अलावा 2019 में इन्वेस्टर मीट के लिए तथा 2022 में सचिवों की बैठक के लिए धर्मशाला आए थे और अब नौ सितंबर को आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आ रहे हैं।
पीएम मोदी से हिमाचल को राहत की आस
धर्मशाला। बाढ़ और भू-स्खलन में अपना सबकुछ खो चुके प्रभावितों की नजरें अब पीएम मोदी पर टिकी है। आपदा प्रभावितों की नजर में पीएम मोदी फरिश्ते से कम नहीं हैं, जो अपने दौरे के दौरान उन्हें विशेष राहत पैकेज दे जाएं।
पीएम के कांगड़ा दौरे ने आपदा प्रभावितों की आंखों में फिर से संभलने की आस बंधा दी है। लोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी उनके लिए कोई बड़ी घोषणा जरूर करेंगे।