कांगड़ा में बनेगी विदेशी शराब और पशु आहार, सरकार ने 28 परियोजना प्रस्तावों को दी मंजूरी

67

हिमाचल सरकार ने लगभग 1,734.65 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश और करीब 5,388 लोगों के लिए रोजगार सृजन क्षमता वाली कुल 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार रात को आयोजित एसएसडब्ल्यूसी एंड एमए की 31वीं बैठक में अनुमोदित नए प्रस्तावों में कांगड़ा में माल्ट स्पिरिट (ताजा और परिपक्व), जिन, भारत निर्मित विदेशी शराब और पशु आहार का निर्माण शामिल है।

अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में सिरमौर और सोलन जिला में सौर सेल और सोलन जिला के बद्दी में इलेक्ट्रिक वाहन और सहायक उपकरण का निर्माण शामिल है।

फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में इंजेक्शन, टैबलेट और कैप्सूल बनाने वाली इकाइयां स्थापित करने के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परियोजना प्रस्ताव में विस्तृत, कौशल-वार रोजगार संबंधी जानकारी शामिल होनी चाहिए। उन्होंने आईटी, आईटीईएस और पर्यटन आधारित उद्यमों सहित श्रम-प्रधान और हरित उद्योगों को आकर्षित करने के प्रयासों के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पट्टों के हस्तांतरण की मौजूदा दरों की समीक्षा की जानी चाहिए और आंतरिक क्षेत्रों में औद्योगिक भूखंडों के लिए रूपांतरण नीति तैयार की जानी चाहिए।

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आरडी नजीम, सचिव प्रियंका बसु इंग्टी और राखिल कहलों, उद्योग निदेशक यूनुस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply