सरकाघाट में मनाया जा रहा राज्य स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

74

सरकाघाट में राज्य स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

गुरुवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और एडीसी ने स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, तहसीलदार मुनीश कुमार शर्मा, डीएसपी संजीव कुमार गौतम सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वन विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न संगठनों द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी की व्यवस्थाएं देखी गईं।

पार्किंग, स्टेज, बैठने की सुविधा, पानी-बिजली की आपूर्ति और भोजन व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया गया। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं और अब समारोह स्थल पूरी तरह से तैयार है।

मुख्यमंत्री सुक्खू के रात के ठहरने के लिए लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के विश्राम गृह में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने अनुमान जताया है कि इस बार समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

कांग्रेस पार्टी के महासचिव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी आम जनता से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मिलकर मनाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply