शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव जेसी शर्मा व उनका स्टाफ काम पर लौट आया है। हालांकि यह लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को इन्होंने अपने कार्यालय में आकर कामकाज निपटाया, क्योंकि इन सभी की पहली रिपोर्ट नेगेटिव थी और दूसरी रिपोर्ट के लिए भी सैंपल लिए गए हैं, तो बताया जाता है कि यह रिपोर्ट भी नेगेटिव ही है, क्योंकि सीएम की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
30 को कैबिनेट की बैठक
तीस जुलाई को शिमला में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसका कामकाज भी निपटाना बेहद जरूरी था। पूरा दिन कैबिनेट से जुड़ा काम यहां पर किया गया, वहीं मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव व उनका स्टाफ भी दफतर में लौट आया है।
कैबिनेट की बैठक को लेकर कुछ एजेंडा आइटम, जो मुख्य सचिव के कार्यालय से आई वे सीएम कार्यालय को जाती हैं, जिस पर मुख्यमंत्री की अनुशंसा के बाद मामलों को वापस भेजा जाता है, ताकि समय पर सभी मंत्रियों के पास यह एजेंडा पहुंच जाए।
सीएम जाएँगे पीटरहाफ
गुरुवार सुबह ही कैबिनेट की बैठक रखी गई है। माना जा रहा है कि बुधवार से मुख्यमंत्री भी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में वापस लौट आएंगे, जो कि अभी तक ओकओवर से ही काम कर रहे हैं।
मंगलवार को भी उन्होंने ओकओवर से नाहन क्षेत्र के लिए उद्घाटन व शिलान्यास किए। सीएम बुधवार को सुबह पीटरहॉफ जाएंगे, जहां पर भाजपा के अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह किया जाना है।
आईकार्ड पर हो रही एंट्री
इसके बाद गुरुवार को सुबह कैबिनेट और शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक भी होनी है। सचिवालय में प्रवेश को लेकर अब पहले से ज्यादा कड़ाई की जा रही है, जहां पर बाहर से आने वालों को यूं ही प्रवेश नहीं दिया जा रहा। आईकार्ड पर ही यहां अब एंट्री दी जा रही है और किसी के प्रवेश पास नहीं बनाए जा रहे।
लोगों में सचिवालय को लेकर खासी दहशत का माहौल है। बुधवार को भी यहां पर कोई मंत्री नहीं आया और न ही बाहर से कोई दूसरे लोग। यहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
जल्द शुरू होगी गतिविधियां
सचिवालय में पहले ही एक डिप्टी सेके्रटरी व एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजटिव निकल चुके हैं, जिसके बाद यहां दूसरे अधिकिरी व कर्मचारी खासे घबराए हुए हैं।
अभी कुछ और दिनों तक सचिवालय की रौनक नहीं लौटेगी यह तय है, क्योंकि इतनी जल्दी यहां पर सभी गतिविधियां सुचारू नहीं हो सकेंगी।