शिमला : प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों परीक्षाओं के दौरान मौसम के विपरीत परिस्थितियों व अपरिहार्य कारणों के चलते जो परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए केंद्रों में नहीं पहुंच पाए थे, जिसके चलते परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे, उन परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है।
परीक्षार्थियों को विशेष अवसर के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक के माध्यम से परीक्षा हेतु लिखित रूप में बोर्ड को ई-मेल के माध्यम से सूचना देनी होगी।
बोर्ड की ओर से यह अवसर दसवीं व जमा दो के नियमित छात्रों व आठवीं, दसवीं व जमा दो के एसओएस के छात्रों को दिया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में हुए बदलाव के चलते लगातार भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों के रास्ते बंद हो गए है।
उस समय एक तरफ जहां मौसम ने रूख बदला है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश में दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं भी करवाई जा रही है।
मौसम खराब के चलते जिन जनजातियों क्षेत्रों में बोर्ड की ओर से बनाए गए केंद्रों में जो छात्र परीक्षा देने के लिए केंद्र में नहीं पहुंच पाए थे, बोर्ड की ओर से इन छात्रों के री एग्जाम करवाए जाएंगे, जिसके लिए बोर्ड की ओर से ई-मेल के माध्यम से सूचना मांगी है।
बोर्ड की ओर से निर्धारित तिथि के उपरांत इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदेश में संचालित की जा रही परीक्षाओं में पौने दो लाख छात्र परीक्षा दे रहें।
उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि भारी बारिश व बर्फबारी के चलते जो छात्र अपने परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए थे, उन छात्रों को विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है, विद्यार्थी विद्यालय के माध्यम से 24 मार्च तक ई-मेल से बोर्ड तक सूचना दे सकते हैं। परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद किया जाएगा।