बादल फटने जैसे हालात, खड्ड में आ गई बाढ़, घरों में घुसा पानी

109

सिरमौर जिला के आंजभोज क्षेत्र के तहत टोरु डांडा आंज में मूसलाधार बारिश ने फिर तबाही मचाई है। यहां बारिश से रेतुआ खड्ड में बाढ़ आ गई।

बाढ़ का पानी खड्ड के आसपास कई घरों में घुस गया। हालांकि बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, मगर घरों में रखा बहुत सा सामान सैलाब में बह गया और बड़ी मात्रा में सामान खराब हो गया है।

बताते चलें कि पिछले दिनों इसी खड्ड में आई बाढ़ में 48 वर्षीय अमान सिंह की मौत हो गई थी। यह दूसरी बार है जब रेतुआ खड्ड में बाढ़ आई है और भारी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम के समय यहां मूसलाधार बारिश से बादल फटने जैसे हालात हो गए थे। तस्वीरों में नजर आ रहे घरों के अंदर कुछ बच्चे और बुजुर्ग फंसे हुए थे।

अन्य ग्रामीणों ने मशक्कत करके किसी तरह घरों में फंसे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकाला। जानकारी मिली है कि आसपास वन क्षेत्र में बारिश होने की वजह से रेतुआ खड्ड में बड़ी मात्रा में पानी आ गया। खड्ड के पानी की चपेट में बहुत से मकान आए।

Leave a Reply