सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में भेजे गुड़िया केस के 4 आरोपी

445

सीबीआई ने गुड़िया मर्डर केस में 4 आरोपियों को ठियोग के अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी हरमेश कुमार की अदालत के समक्ष पेश किया है। सीबीआई के अनुसार आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली गई है। ठियोग अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी ने चारों आरोपियों सुभाष बिस्ट (42) गढ़वाल, लोकजन उर्फ छोटू (19) नेपाल, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू (जंजैहली) और दीपक (38) पौड़ी गढ़वॉल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।

पंजाब केसरी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली है।

वहीं अगली कार्रवाई के लिए आरोपियों को सैशन कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए। बता दें कि गुरुवार को सीबीआई ने न्यायलय में पेश करने से पहले आरोपियों को ठियोग के सिविल अस्पताल में मैडिकल जांच के लिए लाया, जहां से उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए ठियोग न्यायलय में पेश किया गया। उधर, इस मामले से जुड़े एक आरोपी आशीष चौहान को बुधवार ही न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply