दुखद : ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से बल्ह क्षेत्र के 26 वर्षीय जवान का निधन

148

रिवालसर: उत्तराखंड के देहरादून में ड्यूटी के दौरान जिला मंडी बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत हल्यातर के 26 वर्षीय जवान बसंत सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सैनिक के निधन का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हार्ट अटैक से जवान की दुखद मौत

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है। सैनिक अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे शौर्य को अकेला छोड़ चल बसा।

सैनिक के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव बुरहाली में सोमवार प्रातः 5 बजे के करीब पहुंचने का अनुमान है। जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ दाह संस्कार किया जाएगा ।

इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत उप प्रधान जगत पाल ने बताया की गत शनिवार देर रात 11 बजे के करीब उन्हें सेना द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सुचना दी गई कि आपकी पंचायत से सबंधित सैनिक बसंत सिंह पुत्र नंद लाल जो 10 डोगरा रेजिमेंट देहरादून में तैनात था की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।

तमाम कोशिशो के बाबजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। बता दें की आगामी छुट्टियों में परिवार से मिलने का वादा करते हुए अभागा सैनिक एक सप्ताह पूर्व अपने घर से देश सेवा की ड्यूटी के लिए निकला था। परिजनों को क्या पता था की एक सप्ताह बाद उसका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचेगा।

Leave a Reply