शिमला : हिमाचल सरकार 874 नए पटवारी भर्ती करने जा रही है। प्रधान सचिव राजस्व की ओर से डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड को इसकी अनुमति का पत्र चला गया है।
इन 874 पटवारी में से 697 मोहाल पटवारी होंगे, जबकि 177 पटवारी सेटलमेंट में दिए जाएंगे। राजस्व विभाग की ओर से भेजी गई लिस्ट में जिलावार ब्रेकअप भी आ गया है।
मोहाल में भर्ती होने वाले 697 पटवारी में से बिलासपुर में 39, चंबा में 90, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 80, किन्नौर में 25, कुल्लू में 62, मंडी में सबसे ज्यादा 172, शिमला में 45, सिरमौर में 52, सोलन में 7 और ऊना में 53 पटवारी भर्ती किए जाएंगे।
लाहौल स्पीति में एक भी पद नहीं भरा जाएगा। इसके अलावा सेटलमेंट के 177 पटवारी सिर्फ दो सेटलमेंट डिवीजन में भरे जाएंगे। इनमें कांगड़ा डिवीजन में 49 और शिमला डिवीजन में 128 पटवारी की भर्ती होगी।
यह भर्ती वर्ष 2027 तक की वैकेंसी को देखते हुए की जा रही है। अब राजस्व विभाग इन पदों के लिए एक आवेदन मांगेगा और उसके बाद 18 महीने की ट्रेनिंग के लिए चयनित उम्मीदवारों को भेजा जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें 3000 रुपए हजार स्टाइपंड मिलेगा।
यह ट्रेनिंग राजस्व विभाग अपने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर में करवाता है। पटवारी को इस भर्ती के साथ 16 चेनमैन की भर्ती भी होगी। ये सेटलमेंट को ही दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि हिमाचल में यह प्रक्रिया है कि इन पदों के लिए पहले आवेदकों में से चयन होता है और उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ही यह ट्रेनिंग करवाई जाती है।
राजस्व विभाग ने पटवारी को पहले स्टेट कैडर में डालने का भी एक फैसला ले लिया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था। हालांकि नई भर्ती होने वाले पटवारी जिला कैडर में आएंगे या स्टेट कैडर में? इसको लेकर अभी फैसला होना है।