प्रदेश में बारिश के साथ हुई बर्फ़बारी,अभी खराब बना रहेगा मौसम

332

जोगिन्दरनगर : प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. प्रदेश भर में रात से ही तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई और शनिवार सुबह आसमान में छाए काले बादलों ने अपना रुख जाहिर कर दिया और ऊँचाई वाले स्थानों पर सुबह से ही बारिश का क्रम शुरू हो गया. कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी हुई है वहीँ धौलाधार और चौहार घाटी की पहाडियों में भी बर्फबारी होने से समूचे प्रदेश में ठण्ड बढ़ गई है.

नारकंडा और कुफरी में हुई बर्फ़बारी

नारकंडा और कुफरी में हल्की बारिश के साथ बर्फ़बारी शुरू हो गई. इस दौरान सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई. एकदम से शुरू हुई बर्फबारी से कुफरी में लोग जाम में फंस गए.

चौहारघाटी में हुई बर्फबारी

चौहार घाटी की ऊंची पहाड़ियों में शनिवार को बारिश और बर्फ़बारी होने से समूची चौहार घाटी में तापमान में गिरावट आई है वहीँ फसलों के लिए यह बारिश सोना बनकर बरसी है.

 

अभी खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम खराब बना रहेगा तथा बारिश और बर्फ़बारी से लोग ठण्ड की चपेट में आ गए हैं.

गेहूं की फसल के लिए लाभदायक

दिनभर बारिश होने से किसानों और बागवानों के लिए यह बारिश वरदान से कम नहीं है. यह बारिश गेहूं,जौ,मटर ,आलू व गोभी की फसल के लिए लाभदायक है.

Leave a Reply