मंडी शहर में विकासात्मक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंडी शहर के नजदीक बिंद्राबनी में भविष्य में आधुनिक बस स्टैंड और खेल परिसर के लिए अधिकारियों के साथ भूमि चयन के लिए मौका का दौरा किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी अब फोरलेन के कारण बाईपास हो गया है और भविष्य में बसें शहर के बाहर से जाएंगी। इसको ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक बस स्टैंड की आवश्यकता भविष्य में पड़ेगी।
इसी के निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए अधिकारियों के साथ आज स्कोर रोड़ की तरह उपयुक्त जगह के लिए दौरा किया।
उन्होंने बताया कि मंडी शहर को मलोरी टनल के साथ फोरलेन से जोड़ने के लिए 6.50 करोड़ की लागत से डबल लेन रोड़ को सीआरआईएफ के तहत सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को राज्य सरकार के माध्यम से भेजा जा रहा है।
पड्डल से पुरानी मंडी के बीच एम्बुलेंस ब्रिज और रोड़ के बारे में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात की उनको इस बात से अवगत कराया गया कि पुल का शिलान्यास आपके स्वर्गीय पिता राजा वीरभद्र सिंह जी के द्वारा किया गया था लेकिन भूमि अधिग्रहण के कारण ये कार्यशील नहीं हो पाया है।
उन्होंने मेरी बात को समझते हुए तुरंत इसके डिमांड ड्राफ्ट को अप्रूवल दे दी जिसके तहत जिमखाना क्लब और एक अन्य प्राइवेट पार्टी को कुल मिला के आठ करोड़ के लगभग मुआवजे मिलेगा जिससे ये पुल पूरी तरह से क्रियाशील होगा और जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा ।




























