शिमला : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में आज प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता शुरू हो गई है। विशेष अतिथि मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने फ्लैग ऑफ करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा की है और उसके तहत बिलिंग में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुकाबले 27 अक्तूबर से शुरू होंगे और 28 अक्तूबर को धर्मशाला में मैच होने के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा।बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि आज सुबह बिलिंग के टेक ऑफ पॉइंट पर हवन का आयोजन किया गया। दो नवंबर को समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप में 33 देशों के 188 से अधिक पैराग्लाइडर पायलटों ने पंजीकरण करवाया है। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरा कर ली गई है। पहली मर्तबा प्रतियोगिता के दौरान कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।