शिमला: ग्राम पंचायत कुहमझवाड़ के तहत गांव मुच्छाड़, लेंगड़ी से दलित बस्ती, कुह तक के लोगों को अब सडक़ सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां पर अस्थायी तौर पर लिंक रोड का निर्माण कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा द्वारा यह सडक़ सुविधा लोगों को मुहैया करवाने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं।
सडक़ सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्थानीय लोगों में सरवण कुमार, अमरनाथ, जयपाल, करतार सिंह, जगरनाथ, संजीव कुमार, पाल सिंह, बेसरियां राम सहित अन्य ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुनील शर्मा का आभार जताया है।
वहीं, उक्त लोगों ने कहा कि सडक़ सुविधा मुहैया करवाने के लिए सुनील शर्मा के प्रयास बेहतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले सडक़ सुविधा न होने के चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब सडक़ सुविधा मिल गई है।
जिससे उन्हें राहत की सांस मिली है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य बेलीराम टैगोर का भी आभार जताया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि लोगों द्वारा लंबे समय से सडक़ सुविधा की मांग की जा रही थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नितियों का लाभ उठाएं।
समस्याओं को सरकार के समक्ष भी रखा जाएगा। वहीं, इन समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य बेली राम टैगोर मौजूद रहे।