बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए एक बार फिर खुला ऑनलाइन पोर्टल

54

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खोल दिया है। ऐसे में आवेदन की यह प्रक्रिया 26 नवम्बर को रात 12 तक चलेगी।

उम्मीदवार विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधित वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एचपी स्टेट कोटा के तहत एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की शिक्षा विभाग में मंगलवार को आकर अपने दस्तावेजों की वैरीफिकेशन करवानी होगी।

इसके अलावा मैनेजमैंट सीटों पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को संबंधित कालेज में जाकर अपने दस्तावेजों की वैरीफिकेशन करवानी होगी।

गौर हो कि कुछ उम्मीदवार अभी एडमिशन नहीं ले पाए थे, ऐसे में उनकी सुविधा के लिए एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन पोर्टल खोला है।

Leave a Reply