मंडी: लॉकडाउन के चलते अपने खेतों से भी दूर हो चुके किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। किसान अब लॉकडाउन के बीच खेतों में काम कर सकेंगे। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा किसानों की सुविधा के लिए मंडी जिला में कर्फ्यू में कुछ रियायतें दी गई हैं, ताकि वे बिना किसी रुकावट के कृषि कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी के काम कर सकते हैं। बस उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है। इस बात का भी ख्याल रखना है कि कहीं लोग इकट्ठा न हों। उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा जिला में खेती-बाड़ी के काम से जुड़ी दुकानें भी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक खुली रखी जा रही हैं।
केंद्र सरकार से ज़ारी हुए निर्देश
इसे लेकर केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी के काम कर सकते हैं। बस उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है। इस बात का भी ख्याल रखना है कि कहीं लोग इकट्ठा न हों। उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा जिला में खेती-बाड़ी के काम से जुड़ी दुकानें भी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक खुली रखी जा रही हैं।
कृषि से सम्बन्धित दुकानें रहेंगी खुली
किसानी-बागबानी से जुड़े उपकरणों, फार्म मशीनरी, खाद-बीज और रासायनिक कीटनाशकों की दुकानें तय समय में खुली रखी जा रही हैं।