पठानकोट -जोगिन्दरनगर ट्रैक पर दौड़ेगी एक और रेलगाड़ी

366

जोगिन्दरनगर : यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएँ प्रदान करने हेतु रेलवे विभाग ने पठानकोट -जोगिन्दरनगर ट्रैक पर 5 अप्रैल से एक और रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने इस से पूर्व 22 फरवरी को इसी रेलमार्ग पर एक विशेष रेलगाड़ी की शुरुआत की थी. एक और रेलगाड़ी के शुरू होने के बाद यात्रियों को अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी.

 

 

 

 

 

 

 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे पूरे देश में 5 अप्रैल से लगभग 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है.गौरतलब है कि कोरोना के कारण बीते वर्ष लॉकडाउन के बाद रेल सेवाओं को बंद कर दिया था लेकिन अब लम्बे अन्तराल के बाद रेलवे विभाग ने धीरे-धीरे ट्रेनों को चलाने की शुरुआत कर दी है.

 

Leave a Reply