शिमला: मंगलवार देर रात मंडी शहर के स्कूल बाजार में मुख्य सडक़ का एक हिस्सा गिर गया है। ब्वॉय स्कूल के पास बन रहे शॉपिंग मॉल और पार्किंग के भवन निर्माण के साथ हुए इस भूस्खलन के कारण सडक़ में भी दरारें आ गई हैं।
अब सडक़ के साथ भूस्खलन होने के कारण बाजार को खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन होने के बाद पुलिस प्रशासन ने वहां पर बैरिकेड लगाकर सडक़ को एक तरफ से बंद कर दिया है, लेकिन मुख्य सडक़ होने के कारण वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी।
स्थानीय दुकानदारों में भी भय का माहौल बन गया है। लगातार हो रही बारिशों के कारण अगर जल्द ही यहां पर सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए, तो सडक़ का और भाग भी भूस्खलन की चपेट में आ सकता है।
बताया जा रहा है कि स्कूल बाजार वाली सडक़ की मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग ने लगाया हुआ है। रात को ठेकेदार ने स्कूल की सुरक्षा दीवार के साथ सडक़ पर रोलर खड़ा किया हुआ था।
इसी बीच आधी रात को भूस्खलन होने से जमीन धंस गई और रोलर भी नीचे शॉपिंग मॉल की साइट पर जा गिरा। इसके साथ ही डाइट भवन की तरफ भी रात को भूस्खलन हुआ है, जिससे डाइट भवन को भी फिर से खतरा बन गया है।