शिमला : हिमाचल में बाहर से आए लोगों में कोरोना वायरस मिलने के मामले लगातार जारी हैं और रविवार को प्रदेश भर में 17 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा ऊना जिला में दस मामले सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर और कांगड़ा में दो-दो और बिलासपुर-चंबा-मंडी में एक-एक नया केस मिला है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 203 हो गई है।
ठाणे से पहुंची रेलगाड़ी
उधर, ठाणे (महाराष्ट्र) से हिमाचलियों से भरी एक और ट्रेन रविवार को पठानकोट पहुंची है। इसमें सवार यात्रियों में से 51 में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। लिहाजा आने वाले एक-दो दिन प्रदेश पर भारी पड़ने की आशंका है।
जाँच के लिए भेजे थे 1287 सैंपल
गौरतलब है कि प्रदेश भर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1287 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें बिलासपुर जिला के 81, चंबा के 368, हमीरपुर के 94, कांगड़ा के 74, कुल्लू के 12, मंडी के 136, शिमला के 117, सिरमौर के 57, सोलन के 239, ऊना के 91 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 818 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि सात सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव।
561 सैंपल की रिपोर्ट का इंतज़ार
इसके अलावा 561 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। हिमाचल में अब तक कुल 27 हजार 288 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें 26 हजार 524 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 137 पर पहुंच गई है और कोरोना पीडि़तों के कुल मामले 203 हो गए हैं।
बिलासपुर
बिलासपुर जिला में कुल आठ कोरोना पीडि़तों में से चार अभी भी उपचाराधीन है। चंबा जिला में 14 मामलों में से तीन ही पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं।
हमीरपुर
हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 62 कोरोना मामलों में से 56 मरीज कोविड सेंटरों में हैं।
कांगड़ा
कांगड़ा जिला में 51 मामले आ चुके हैं और 37 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कुल्लू
कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है।
मंडी
मंडी जिला के 11 पीडि़तों में नौ कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में दो मरीज हो गए हैं, जबकि कोरोना पीडि़त (सरकाघाट की महिला) स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है।
सिरमौर
सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है।
सोलन
सोलन जिला के कुल 20 पीडि़तों में से 11 कोविड सेंटर में है।
ऊना
ऊना जिला में अब तक कुल 30 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 13 ही उपचाराधीन हैं। उपचाराधीन मरीजों में पांच नेरचौक, तीन चांदपुर, दो आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा, 19 भोटा, 22 डीसीसीसी डुघा और 14 एनआईटी हमीरपुर में भर्ती है।
यहाँ भी हैं भर्ती
इसके अलावा बैजनाथ में 31, टांडा में तीन, जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक, आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू में एक, सीएच सराहन में दो, ईएसआई काठा में 10 तथा जिला ऊना में पांच मरीज उपचाराधीन है।
कोरोना अब तक
कुल सैंपल 27288
कुल नेगेटिव 26524
कुल पॉजिटिव 203
ठीक हुए 59
पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04
उपचाराधीन 137
कोरोना से मौत 03