भले ही आज किन्नौर जिले में अच्छी धूप खिली है, लेकिन पिछले कल जिले के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे कल्पा, रोगी, मीरु, सांगला, रक्छम, बटसेरी, छितकुल, आसरंग, ठंगी, डावलिंग, नाको, नेसंग, चारंग आदि कई क्षेत्रों में दो से चार इंच के बीच बर्फबारी (SnowFall) दर्ज की गई।
जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई इस बर्फबारी को बागबानी व किसानी के लिए अमृत के समान माना जा रहा है। जिले के अन्य क्षेत्रों रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी, चोलिंग, किल्बा, करछम, पबारी, आकपा, स्पीलो आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
पिछले कल हुई इस बर्फबारी के कारण छितकुल, रक्छम, हांगो, चुलिंग, रोधी, नेसंग, चारंग आदि कई ग्रामीण रूटों पर हिमाचल परिवहन निगम की बसे अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं पहुंच पाई।
इसी प्रकार पूह से संधु के बीच कई स्थानों पर बर्फ होने के साथ-साथ कुछ एक स्थानों पर पत्थरों के गिरने से आज सुबह वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। बीआरओ सडक़ को बहाल करने में जुटा है।
इसी तरह सांगला छितकुल, कल्पा रोधी सहित अन्य सभी सडक़ मार्ग से भी बर्फ को हटाने का कार्य आज सुबह से ही जारी है।
इसी प्रकार जिला के 86 डीटीआर बंद होने से कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। हालांकि रिकांगपिओ से विद्युत आपूर्ति सामान्य देखी गई है।