शिमला : हिमाचल में टीजीटी के बाद अब जेबीटी के पदों पर भी बैचवाइज भर्ती शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक घनश्याम चंद ने बुधवार को इस भर्ती के लिए सभी जिलों के उपनिदेशकों को लिखित निर्देश जारी कर दिए।
बैचवाइज भर्ती के तहत कुल 1161 पद भरे जाएंगे। इस बार काउंसिलिंग की प्रक्रिया को बदला जा रहा है और अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए पूरे हिमाचल में घूमने की जरूरत नहीं है। सिर्फ गृह जिला में एक ही जगह काउंसिलिंग होगी।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटिस के अनुसार जेबीटी के कुल 1161 पद बैचवाइज भरे जाने हैं। इसमें सबसे ज्यादा 240 पद मंडी जिला को मिले हैं।
दूसरे नंबर पर 169 पद शिमला जिला को दिए गए हैं। कांगड़ा जिला को 166 और सोलन जिला को 108 पद मिले हैं। बाकी सभी जिलों को इससे कम पद दिए गए हैं।
कुल 1161 पदों में से 428 सामान्य वर्ग के लिए, 148 इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के लिए, 180 ओबीसी के लिए, 234 अनुसूचित जाति के लिए और 48 अनुसूचित जनजाति के लिए दिए गए हैं।
इन जेबीटी शिक्षकों को 17820 रुपए महीना अनुबंध आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इस बार की बैचवाइज भर्ती में काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया को बदल दिया गया है।
पहले हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सभी अभ्यर्थियों को हर जिला में काउंसिलिंग अटेंड करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार काउंसिलिंग का शेड्यूल 20 से 25 नवंबर के बीच पूरा किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता संबंधित जिला के उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग करेंगे।
पात्र उम्मीदवारों को अपने गृह जिला में ही काउंसिलिंग अटेंड करनी है और वहीं पर बाकी जिलों में खाली पदों के साथ चल रहे बैच का ब्यौरा भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इसी काउंसिलिंग में अभ्यर्थी को नियुक्ति की स्थिति में जिला चुनने के लिए ऑर्डर ऑफ प्रेफरेंस देना होगा। यह पहले से निर्धारित एक फार्मेट पर होगा।
चंबा में 2003, सिरमौर में 2011 का बैच
जेबीटी बैचवाइज भर्ती के लिए हर जिला का अपना साल चल रहा है। जिलों को मौजूद पदों के हिसाब से मिलने वाली वैकेंसी से बैच का वर्ष भी आगे पीछे हो जाता है।
वर्तमान में सबसे पुराना बैच जनरल कैटेगरी में चंबा में 2003 का है, जबकि सबसे नजदीकी बैच सिरमौर जिला में 2011 का चल रहा है। बाकी जिले इन दोनों वर्षों के बीच की अवधि के हैं।