कुलदीप यादव (तीन विकेट) और हार्दिक पंड़या (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (नाबाद100 ) की शतकीय और श्रेयस अय्यर (56 ) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में 45 गेंदें शेष रहते पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है।
पाकिस्तान के 241 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत के रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी तेज शुरुआत करने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा (20) को बोल्ड आउटकर भारत को पहला झटका दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर में अबरार अहमद ने शुभमन गिल को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।
शुभमन गिल ने 52 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (46) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनश्चित कर दी। 39वें ओवर में खुशदिल शाह ने श्रेयस को इमाम अल हक के साथ कैच आउट करा दिया।
पाकिस्तान की ओर शाहीन शाह अफरीदी को दो विकेट मिले। खुशदिल शाह और अबरार अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां पाकिस्तान के कप्तान मोहमम्द रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने संभल कर शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े।
नौ ओवर में हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम (23) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद अभी स्कोर में छह और रन जुड़े थे कि अक्षर पटेल ने इमाम-उल-हक (10) को रन आउटकर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद सऊद शकील और कप्तान मोहमम्द रिजवान की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
36वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने सऊद शकील को आउटकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। सऊद शकील ने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (62) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। तय्यब ताहिर (चार) को रवींद्र जड़ेजा ने बोल्ड किया। 43वें ओवर में आगा सलमान (19) को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया। इसी ओवर में कुलदीप ने शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को भी आउट किया।
47वें ओवर में कुलदीप ने नसीम शाह (14) को आउटकर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। हारिस रउफ (आठ) रनआउट हुये। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच आउट पाकिस्तान को 241 के स्कोर पर रोक दिया।
खुशदिल ने 39 गेंदों में दो छक्के लगाते हुए (38) रनों की पारी खेली। आज के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को रनआउट किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये। हार्दिक पंड्या को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।
कुलदीप यादव के 300 इंटरनेशनल विकेटटीम
इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। इस मैच में कुलदीप ने एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 300 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ ओवरों में 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब कुलदीप यादव के कुल 161 मैचों में 300 विकेट पूरे हो चुके हैं।
टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में 12वीं बार हारी टॉस
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस हारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तो ये शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड में भी तबदील हो चुका है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12 टॉस हार चुकी है। इतने टॉस अन्य किसी टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नहीं हारे हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सिक्का उछाला।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हेड्स का कॉल किया, लेकिन रोहित का ये कॉल रहा, क्योंकि कॉइन पर टेल्स आया। ऐसे में रोहित शर्मा और टीम इंडिया एक और टॉस हारी, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं टॉस की हार थी। ये सिलसिला वल्र्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू हुआ था और अभी तक खत्म नहीं हुआ है।
4000 रन और 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय
हार्दिक पांड्या ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ये कारनामा किया।
हार्दिक के अलावा सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन और 201 विकेट लिए हैं। कपिल देव ने 9031 रन और 687 विकेट चटकाए हैं।
रवि शास्त्री के नाम 6938 रन और 280 विकेट हैं। रविंद्र जडेजा ने 6664 रन और 604 विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम 4394 और 765 विकेट हैं। हार्दिक पांड्या के नाम अब 4149 रन और 200 विकेट हो गए हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील को आउट करके इस खास क्लब में एंट्री मारी।
दबाव में शमी, पहले ओवर में डाली पांच वाइड बॉल
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर करने उतरे मोहम्मद शमी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे में भारत के लिए एक ओवर में पांच वाइड गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज जहीर खान के नाम था। मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में पारी में मैच के पहले ओवर में पांच या उससे अधिक वाइड गेंदें डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तिनाशे पनयांगरा ने 2004 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सात वाइड गेंदें डाली थी।