हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की पुलिस विभाग को बड़ी सौगात किया पुलिस विभाग की 43 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से पुलिस विभाग की 160 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं का लगभग उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा कि राज्य सरकार पेशेवर और प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने विभिन्न थानों के लिए 20 नए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और संजौली पुलिस चौकी को पुलिस थाने में अपग्रेड करने की घोषणा की।

ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस विभाग को 394 वाहन-राज्य बजट से 151, वीरांगना ऑन व्हील योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई 135 स्कूटी, जबकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 108 प्रदान की थी।

कांगड़ा जिले के नूरपुर में अलग पुलिस जिला बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला कांगड़ा पुलिस के कार्यभार को कम करने तथा प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कांगड़ा जिले के नूरपुर में अलग पुलिस जिला बनाने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस लाइन धर्मशाला में 3.90 करोड़ की लागत के आवासीय भवन के साथ ही पुलिस लाइन धर्मशाला में ही 51 लाख की लागत से बनने वाले टाइप 4 आवास भवन, चढियार में 2.88 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चौकी भवन, पुलिस लाइन बिलासपुर में 1.92 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप-2 आवास भवन, पुलिस लाइन हमीरपुर में 2.39 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप-तीन आवास तथा पुलिस लाइन सोलन में 1.42 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप-2 आवास का शिलान्यास किया।

बरोटीवाला में 8.20 करोड़ की लागत से बनेगा थाना

सीएम ने दाड़लाघाट में 1.88 करोड़ की लागत से बनने वाले एसडीपीओ कार्यालय व आवास, जैमर वाहन के लिए 5 लाख की लागत से बनने वाले गैराज, पुलिस लाइन किशनपुरा में 74 लाख की लागत से बनने वाले शस्त्रागार भवन, बरोटीवाला में 8.20 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन, करसोग में 7.34 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन, पुलिस लाइन ऊना में 12.69 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिस बैरक, ऊना में 6.66 करोड़ की लागत से बनने वाले थाना सदर भवन, ऊना में 6.66 करोड़ की लागत से बनने वाले महिला थाना भवन, भुंतर में 7.92 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन का शिलान्यास किया।

पुलिस कालोनी कसुम्पटी में 38 लाख से बनेगा पार्क

मुख्यमंत्री ने पुलिस कालोनी कसुम्पटी में 38 लाख रुपए से बनने वाले पार्क, 1.88 करोड़ की लागत सेे बनने वाली व्यायामशाला, जुन्गा में एनजीओ के लिए 1.86 करोड़ की लागत से बनने वाले टाइप-3 आवास, एचपीएपी जुन्गा में अश्वनी खड्ड के समीप 2.20 करोड़ की लागत से बनने वाली रिटेनिंग वाॅल आदि, बनगढ़ में 120 जवानों के लिए 12.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पुलिस बैरक, बनगढ़ में 1.15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें:-

Exit mobile version