हिम टाइम्स – Him Times

अटल सुरंग के दो छोर पर होंगे हेलिपैड : मुख्यमंत्री

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर हेलिपैड की व्यवस्था होगी। यहां हेलिटैक्सी की सेवा जहां लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी, वहीं टनल के शुरू होने से एक बड़ी राहत मिल सकेगी। शनिवार को सीएम ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास को लेकर समीक्षा की।

711 करोड़ रुपए का प्रावधान

सीएम ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में 711 करोड़ रुपए का प्रावधान यहां के लिए किया गया है, जो कि पिछले साल से 72 करोड़ रुपए अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय उप-योजना के अंतर्गत नियमित राज्य बजट के अतिरिक्त संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्रालय द्वारा 34.74 करोड़ रुपए आबंटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15.45 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं।

मिलेगी बेहतर शिक्षा सुविधाएं

जयराम ठाकुर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला किन्नौर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है और शैक्षणिक सत्र 2019-20 से भरमौर के खणी, लाहुल के बारिंग और पांगी के कवास में तीन अन्य आदर्श विद्यालय शुरू किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के उचित प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति पंजीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्रालय ने इन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 33.36 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं।

बिजली की सुचारू आपूर्ति होगी सुनिश्चित

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला किन्नौर में वोल्टेज की समस्या और बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली के सभी पुराने खंबों और ट्रांसफार्मर स्तरोन्नयन किए जाएंगे व आवश्यकता होने पर बदले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि थिरोट पावर हाउस में 3ग्1.5 मेगावाट के विभिन्न नागरिक ढांचों का मुरम्मत कार्य और लंबे समय से बंद बिलिंग माइक्रो हाइड्रो प्रोजेक्ट के पुननिर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।

हर घर को मिलेगा पेयजल

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 दिसंबर तक जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति के जनजातीय क्षेत्रों के शत् प्रतिशत घरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि पांगी और भरमौर क्षेत्र में बिजली की समस्या को समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि 11केवी गुलाबगढ़ त्यागी लाइन को संसारी नाला से जोड़ने के लिए 20 लाख रुपए का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।  उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में सुचारू जल आपूर्ति के लिए सभी 33 पेयजल योजनाओं का सुधार और उचित रख-रखाव किया जाना चाहिए।

बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएँ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के समीप बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजा और पांगी में टेली मेडिसिन सेवाएं आरंभ की गई है।

पर्यटन की हैं संभावनाएं

जयराम ठाकुर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और अटल टनल, लाहुल घाटी के लिए वरदान साबित होगी। जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करने के लिए धन का समुचित प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार चंद शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा जनजातीय क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही विकासात्मक परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

Exit mobile version