कुल्लू : हिमाचल के जिला कुल्लू और मंडी में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त चल रहा है। जिला कुल्लू में भारी बर्फबारी का दौर जारी है है, जिससे यहां के अधिकतर ग्रामीण रूट प्रभावित होने से करीब 20 बसें बर्फ में फंसी हुई हंै। जलोड़ी में तीन फीट, मणिकर्ण बरशेनी दो फीट, बंजार बशीर तीन फीट बर्फबारी हुई है। हालात ये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी सेवाएं ठप होकर रह गई हैं।
वहीं, मंडी जिला का बरोट भारी बर्फबारी के कारण देश-प्रदेश से कट गया है। बरोट, मुलथान में छह से सात इंच तक बर्फबारी हुई है। मुख्य सड़क बरोट, घटासनी व अन्य सड़कें बंद हैं। बरोट बिजली सब डिवीजन मंगलवार रात से ही बंद हो गया है। पूरा श्रेत्र अंधेरे में डूबा है।