हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो को दूसरी खेप में पांच प्रदूषण मुक्त नई बीएस-6 बसें दी गई हैं। 47 सीटर बसों को डिपो में शामिल कर लिया गया है।
बीएस-6 बसें जल्द ही हमीरपुर डिपो में दिल्ली रूट पर दौड़ती नजर आएंगीं। निगम ने डिपो से छह कंडम बसों व एक क्रेन को भी हटा दिया है, ताकि यात्रियों को लांग रूटों पर खटारा बसों के चलते और परेशानी न झेलनी पड़े।
बता दें कि हमीरपुर डिपो में बीएस-6 बसों की दूसरी खेप भी हमीरपुर पहुंच गई है। निगम को 47 सीटर की पांच बसें दी गई हैं, जो कि जल्द ही हमीरपुर जिला के दिल्ली रूटों पर दौड़ती नजर आएंगी।
यात्रियों को भी निगम की खटारा बसों से भी अब निजात मिलेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली रूट पर बीएस-4 व बीएस-6 बसों ही चल सकती हैं। निगम बसों की कमी के चलते दूसरी बसों को दिल्ली रूट पर चला रहा था।
ऐसे में नई बसें डिपो में पहुंचते ही निगम ने कंडम हो चुकी (15 वर्ष से ऊपर चल चुकी) छह बसों को भी डिपो से हटा दिया है, जिन्हें कंडम करने के लिए ऊना डिपो भेजा जा रहा है।
इसके अलावा एक क्रेन को भी कंडम किया गया है। हमीरपुर डिपो का एक बस रूट दिल्ली का लंबे समय से बसों की कमी के चलते बंद पड़ा हुआ है, उसे भी जल्द शुरू करने की उम्मीद जगी है।
सरकाघाट-दिल्ली बस रूट, जो कि अवाहदेवी से सुबह 6:10 बजे वाया हमीरपुर होते हुए हमीरपुर बस अड्डा से साढ़े सात बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी। बसों की कमी के चलते बंद पड़ा हुआ है।
हमीरपुर डिपो को इससे पहले दो 28 सीटर बसें बीएस-6 की दी गई थी। वहीं विवेक लखनपाल, उपमंडलीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने बताया कि हमीरपुर डिपो में बीएस-6 बसों की दूसरी खेप में पांच बसें भेजी गई हैं।
47 सीटर बसों को जल्द ही दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। निगम ने डिपो में से छह कंडम बसों को भी रूट से हटा दिया है। इसके अलावा एक क्रेन को भी कंडम करवाने के लिए ऊना डिपो भेजा जा रहा है।