हिम टाइम्स – Him Times

टीजीटी पदोन्नति प्रक्रिया जल्द शुरू करे सरकार, राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने मांगी राहत

Government-should-start-TGT-promotion-process-soon

टीजीटी से हैडमास्टर और टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति की प्रक्रिया की मांग राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने की है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा है कि टीजीटी से प्रवक्ता और हैडमास्टर पदोन्नति के लिए विभागीय चैनल से आवेदन करने प्रक्रिया नवंबर माह में शुरू हो जाती थी, मगर इस बार चुनाव आचार संहिता के चलते यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

ऐसे में 31 मार्च से पहले यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को शीघ्र अधिसूचना जारी करनी चाहिए, ताकि फरवरी माह में सभी स्कूलों से आवेदन निदेशालय पहुंचाए जा सकें।

इसके अलावा 31 मार्च तक अनुबंध सेवाकाल दो वर्ष पूर्ण करने वालों का डाटा भी शिक्षा निदेशालय शीघ्र तलब करे। लंबित एसीआर के नाम पर हर बार पदोन्नति प्रक्रिया लटकाई जाती है और इस बारे में बार-बार आवेदन की समयसीमा को आगे बढ़ाकर पदोन्नति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जाता है।

Related Posts

Exit mobile version