हिम टाइम्स – Him Times

आर्मी-नेवी और एयरफोर्स में 341 वैकेंसी, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई

341-vacancies-in-Army-Navy-and-Airforce,-from-12th-pass-to-graduate-will-be-able-to-apply

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में वैकेंसी निकली है। जिसके तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में 341 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज रात तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इसमें ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई में170 पद भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी में 22 पद, वायु सेना अकादमी हैदराबाद में 32 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई मद्रास में 17 पद भरे जाएंगे।

उम्मीदवार के पास बेचलर डिग्री का होना जरूरी

341 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना जरुरी है। नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना जरूरी है।

एयरफोर्स एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या कक्षा 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स से पासआउट हो। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए, एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को प्रस्तावित है।

इसमें पहले चरण में रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 56 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

Related Posts

Exit mobile version