उपमंडल रोहड़ू के ब्रेटली गांव में भू-स्खलन से एक मकान चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान ढह जाने से एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए, हादसे के दौरान सभी बुरी तरह से घायल हुए हैं।
मकान गिरते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर सभी को मलबे से बाहर निकाला। घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब की बताई जा रही है।
पीडि़त परिवार के सदस्यों की अभी नींद ही खुली थी कि मकान के पिछले हिस्से पर अचानक भारी मलबा जोरदार धमाके के आया, जिससे दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया।
हादसे के दौरान मकान में परिवार के मुखिया श्याम लाल पुत्र मोंगी लाल, कुंडली देवी पत्नी श्याम लाल व उनके पुत्र शरद, रोहित व अरुण मौजूद थे। इनमें से श्यामलाल, कुंडली देवी व शरद को काफी चोटें आई है।
घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया गया। घटना का पता चलते ही एसडीएम रोहड़ू सुन्नी शर्मा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने इस घटना से पीडि़त परिवार को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। भू-स्ख्लन की जद में आकर तीन परिवारों के सेब के 40 पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन ने पीडि़त परिवार को मौके पर पहुंच कर दस हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की। वहीं, परिवार के लिए राशन, कपड़े, तिरपाल व अन्य जरूरी सामान भी प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें:-
प्रदेश में 41 सडक़ें बंद, छह घरों को नुकसान, राज्य में पांच बिजली ट्रांसफर और नौ पेयजल योजनाएं ठप